Headlines
Loading...
सहारनपुर : देवबंद में सीबीआई ने तीन दिन पहले सस्‍पेंड किए गए अपने ही डीएसपी के यहां मारा छापा

सहारनपुर : देवबंद में सीबीआई ने तीन दिन पहले सस्‍पेंड किए गए अपने ही डीएसपी के यहां मारा छापा

सहारनपुर । रिश्वतखोरी के एक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने अपने ही विभाग के डीएसपी के घर पर छापेमारी की। देवबंद स्थित उनके आवास पर सीबीआई की टीम की कार्रवाई से खलबली मच गई। टीम ने घंटों तक मकान के अंदर दस्तावेज खंगाले और परिजनों व परिचितों से भी घंटों तक पूछताछ की।
गाजियाबाद स्थित प्रशिक्षण अकादमी में तैनात डीएसपी राजीव कुमार ऋषि का देवबंद के रेलवे रोड स्थित लाजपतनगर में पैतृक आवास है। बुधवार सुबह को आठ गाड़ियों में सवार होकर सीबीआई की टीम देवबंद पहुंची। स्थानीय पुलिस की टीम के साथ डिप्टी एसपी आरके ऋषि के आवास पर छापेमारी की। टीम ने घर में गहनता से छानबीन की। कुछ दस्तावेज भी टीम ने अपने कब्जे में लिए। साथ ही परिजनों और कुछ परिचितों से पूछताछ भी की गई है।

डीएसपी के घर पर छापेमारी की सूचना से खलबली मच गई। घर के आसपास सुरक्षा को देखते हुए फोर्स तैनात की गई। देर शाम तक टीम घर के अंदर की छानबीन कर रही थी। हालांकि, इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया।

सीबीआई की टीम ने देवबंद में कार्रवाई की है। जिनके यहां छापेमार कार्रवाई हुई है, वह भी सीबीआई में डिप्टी एसपी हैं। इससे अधिक जानकारी नहीं हैं।


             डा. एस चनप्पा, एसएसपी