
UP news
संभल : अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर भड़के ग्रामीण, लगाया जाम
संभल/सौंधन . हयातनगर थाना क्षेत्र के तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद ट्राली से कुचलकर युवक की मौत होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
थानाक्षेत्र के गांव सौंधन निवासी गजराम प्रजापति के 17 वर्षीय बेटे गंभीर प्रजापति की बुधवार शाम को ट्राली के पहिए से कुचलकर मौत हो गई थी। लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग रहे चालक को पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। गुस्साए लोगों ने बुधवार शाम को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया था। पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया था लेकिन गुरूवार शाम को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक पुलिस को पकड़कर दे दिया उसके बाद भी ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस पर लोगों ने शव पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। कोतवाल विद्युत गोयल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।