Headlines
Loading...
कानपुर देहात में घेराबंदी देख ट्रक में लदे मवेशी छोड़कर तस्कर हुए फरार

कानपुर देहात में घेराबंदी देख ट्रक में लदे मवेशी छोड़कर तस्कर हुए फरार


कानपुर देहात : गजनेर -नबीपुर मार्ग पर ट्रक में गोवंश लादकर जा रहे तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक को तिलौंची के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

जनपद में पशुओं की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। एजेंटों केे माध्यम से अन्ना मवेशियों को पकड़वाने के बाद तस्कर ट्रकों से मवेशियों को ले जाने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल के पास गोवंश लदा एक ट्रक पकड़ा गया था। शनिवार को एक ट्रक से मवेशियों को नबीपुर गजनेर मार्ग पर ले जा रहे तस्करों के बावत जानकारी मिलने पर एसओ गजनेर आलोक कुमार सिंह ने ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज को ट्रक का पीछा करने के निर्देश के साथ तिलौंची के पास घेराबंदी कराई। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक में लदे 47 गोवंश छोड़कर भाग निकले। देर रात तक तस्करों की तलाश में जुटी रही पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम रही। इस पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ एसओ गजनेर ने पशु क्रूरता अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि ट्रक में बरामद सांड बीहड़ में छुडवा दिए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर फरार पशु तस्करों की तलाश की जा रही है।