
UP news
सीतापुर : फांसी के फंदे पर लटक गया पॉलीटेक्निक छात्र, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें
यूपी के सीतापुर में पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्र का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका पाया गया। घटना के दौरान उसके साथी छात्र कॉलेज गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मौके पर मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दी।
मिर्जापुर जिले के राजपुर आमघाट निवासी आयुष विश्वकर्मा (18) पुत्र सुनील विश्वकर्मा थानाक्षेत्र के ऐलिया सरांय स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था जो इलाके के सोहई निवासी हरद्वारी लाल यादव के घर अन्य छात्रों के साथ किराए पर कमरा लेकर रहता था। शनिवार सुबह मकान में रहने वाले अन्य छात्र रोज की तरह विद्यालय चले गए। दोपहर बाद जब छात्र वापस पढ़कर आवास पर आए तो आयुष के कमरे का दरवाजा बंद देखा। साथी छात्रों द्वारा कमरे की खिड़की की झिल्ली से झांककर देखा गया तो आयुष कमरें में छल्ले से फंदे पर झूलता पाया गया। साथी छात्रों द्वारा घटना की जानकारी मकान मालिक सहित अन्य लोगों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं पुलिस द्वारा छात्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में दर्शाया गया है कि छात्र के ऊपर उसके पिता द्वारा पढ़ाई के लिए लगातार खर्चा किया जा रहा है। बावजूद इसके वह ढंग से पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पा रहा है, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस द्वारा घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।