UP news
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सोमवार रात्रि तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौत, चार घायल।
KESHARI NEWS24
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते सोमवार रात्रि एक बोलरो राजस्थान के अलवर से जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो को कासगंज रोड पर नगला जलाल बिजलीघर के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पांच यात्रियों की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार रात लगभग 10:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, अलवर निवासी नौ लोग सोरों गंगाजी बोलेरो से जा रहे थे। रात्रि लगभग साढ़े दस बजे कासगंज की तरफ से जा रहा गाजर-सब्जी भरा ट्रक बोलेरो के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसमें 10 वर्षीय बालिका और पांच वर्ष का बालक शामिल हैं। चार लोग घायल हो गए। घायलों के नाम मीरा, आनंद मीणा, महराब, पप्पू राम मीणा हैं। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य किया। मृतकों में एक की पहचान राम निवास मीणा निवासी अलवर के रूप में हुई।