
UP news
UP : डायल 112 पर बेवजह कॉल करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई की तैयारी
लखनऊ: आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गई पुलिस कंट्रोल रूम सेवा यूपी 112 पर की जाने वाली फर्जी कॉल्स पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं. इसे रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. अब अगर कोई व्यक्ति बिना किसी उचित कारण के यूपी के 112 पर कॉल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फर्जी कॉल करने वालों की निकाली जाएगी लोकेशन
दरअसल फर्जी कॉल्स के जरिए यूपी 112 का कीमती समय बर्बाद किया जाता है. इसे रोकने लिए पुलिस ने इन शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का मूड बना लिया है. पुलिस अब इन फर्जी कॉल्स की पड़ताल करेगी. इसके लिए कॉल करने वाले की लोकेशन को ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फर्जी कॉल्स करने वालों के नंबर भी ब्लॉक किए जाएंगे.
यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस है यूपी 112
गौरतलब है कि यूपी 112 उत्तर प्रदेश पुलिस की एक एमरजेंसी सर्विस है. इमरजेंसी के दौरान पुलिस, फायर, एंबुलेंस और जीवन रक्षक एजेंसियों की आपातकालीन सेवाओं (Emergency Services) से संपर्क करने के लिए डॉयल 112 की मदद ली जा सकती है.
डॉयल 100 की जगह शुरू किया
दरअसल, 26 अक्टूबर से डायल 100 सेवा की जगह 112 नंबर की शुरुआत की गई थी. दुनिया के कई देशों की तर्ज पर यूपी पुलिस ने भी अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर 112 रखा है.