Headlines
Loading...
UP पंचायत चुनाव 2021 : राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की खर्च की गाइड लाइन, सभी को चम्मच, कुर्सी, दरी तक का देना पड़ेगा हिसाब

UP पंचायत चुनाव 2021 : राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की खर्च की गाइड लाइन, सभी को चम्मच, कुर्सी, दरी तक का देना पड़ेगा हिसाब

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव में खर्च के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन ने पंचायत चुनाव में पहली बार उतरने का मन बना रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. कारण ये है कि आयोग ने इस बार चुनावी खर्च बेहद कम कर दिया है. पिछले पंचायत चुनाव (2015) में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जो अधिकतम सीमा 75 हजार रुपये थी, वह अब घटाकर महज 30 हजार रुपये कर दी गई है। यही नहीं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी को पिछले चुनाव में डेढ़ लाख रुपये खर्च की सीमा निर्धारित थी, वो अब आधी यानी 75 हजार रुपये हो गई है. 

       इसी तरह बीडीसी सदस्य के चुनाव के लिए 25 हजार रुपये, ब्लॉक प्रमुख के लिए 75 हजार रुपये, वार्ड मेंबर के लिए 5 हजार रुपये और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दो लाख रुपये की खर्च सीमा निर्धारित की गई है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में साफ कर दिया गया है कि चुनावी खर्च सीमा से ज्यादा अगर कोई भी प्रत्याशी खर्च करेगा तो उसका उसे लिखित जवाब खर्च के हिसाब के साथ देना होगा. चाहे वह प्रधान पद प्रत्याशी हों या फिर वार्ड मेंम्बर, बीडीसी सदस्य, ब्लाक प्रमुख सहित कोई भी पद हो, सभी को चम्मच से लेकर कुर्सी और दरी तक का हिसाब देना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी खर्चा की सीमा लागू कर दी गई है. कोई भी प्रत्याशी सीमा से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेगा. प्रत्याश्यी को नामांकन के दौरान रिटर्निंग अफसर इस बाबत जानकारी देंगे।

       नई गाइडलाइन- 
प्रधान पद- 30 हजार रुपये, 
बीडीसी सदस्य- 25 हजार रुपये, 
वार्ड मेम्बर- पांच हजार रुपये, 
जिला पंचायत सदस्य- 75 हजार रुपये,
 ब्लाक प्रमुख – 75 हजार रुपये, 
जिला पंचायत अध्यक्ष- 2 लाख खर्च करने की अनुमति है। 

सदस्य, ग्राम पंचायत- नामांकन पत्र की कीमत- 150 रुपये, 
जमानत धनराशि- 500 रुपये, अधिकतम खर्च- 10 हजार रुपये. 
ग्राम प्रधान- नामांकन पत्र की कीमत- 300 रुपये,

 जमानत धनराशि- 2000 रुपये, 
अधिकतम खर्च- 75 हजार रुपये.
 सदस्य, क्षेत्र पंचायत- नामांकन पत्र की कीमत- 300 रुपये, जमानत धनराशि- 2000 रुपये,
 अधिकतम खर्च- 75 हजार रुपये। 

सदस्य, जिला पंचायत- नामांकन पत्र की कीमत- 500 रुपये,
 जमानत धनराशि- 4000 रुपये,
 अधिकतम खर्च- डेढ़ लाख रुपये,

  बता दें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए ये धनराशि आधी होगी. पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का नामांकन चार-चार सेटों में भरा जाएगा।