
UP news
UP : 22 जनवरी के बाद 28 और 29 जनवरी को होगा कोविड वैक्सीनशन, प्लानिंग में जुटा स्वास्थ्य विभाग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का अगला राउंड 22 जनवरी को होगा. 22 जनवरी के बाद कोविड वैक्सीनशन 28 और 29 जनवरी को होगा. कोविड वैक्सीनशन के दौरान एक दिन में करीब 1500 सेशन की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनशन की माइक्रो प्लानिंग में जुट गया है. आज इसे लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद अधिकारियों साथ अहम बैठक भी करेंगे.
22,600 लोगों को लगी वैक्सीन
गौरतलब है कि, शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला दिन था. पहले दिन 31,700 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जिसमें 22,600 लोगों को वैक्सीन लग पाई. अब अगला राउंड 22 जनवरी को होगा. इस राउंड में कितने लोगों का वैक्सीनेशन होगा, ये आगे तय किया जाएगा.
1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया
देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील भी की थी.