
मेरठ : श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज दबथुवा में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया। कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरणात्मक संदेश दिया। कहा कि उनका एक अच्छा नागरिक होना आवश्यक है। ताकि वह अपने देश और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे।
विद्यालय पहुंचने पर कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी का प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. मनवीर सिंह, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, अरविंद कुमार, सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सीनियर जीसीआई सीमा, जीत नारायण भारती, कैडेट्स प्रिंसी, अदिति, साक्षी, हिमांशी ने स्वागत किया। गोष्ठी में कमान अधिकारी ने कैडेट्स को होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। कहा कि एनसीसी अनुशासन के लिए खासतौर पर जानी जाती है। सभी कैडेट्स को अनुशासित रहना चाहिए।