
Covid-19
UP : अब तक बड़ी लापरवाही , भदोही जिले की कोरोना वैक्सीन पहुंच गई बरेली
बरेली । 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। अभी सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचाने का काम चल रहा है। इस बीच वैक्सीन भेजने में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। भदोही की कोरोना वैक्सीन की खेप यहां पहुंचने के बजाय बरेली चली गई। जानकारी होने के बाद भदोही स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लाने के लिए बरेली रवाना हो गई है।
भदोही के जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नाम की स्र्पेंलग में गलती होने के कारण वैक्सीन भदोही की जगह बरेली में उतर गई है। मामले से आला अफसरों को अवगत करा दिया गया है। उधर, सीएमओ डा. लक्ष्र्मी ंसह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बरेली रवाना हो गई है। गुरुवार दोपहर तक वैक्सीन भदोही पहुंचने की उम्मीद है। वहीं मिर्जापुर के सीएमओ डा. प्रभु दयाल गुप्ता ने बताया कि सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के लिए वैक्सीन यहां आनी थी, लेकिन भदोही की वैक्सीन नहीं आई है। बरेली प्रशासन ने भी इस बात की पुष्टि की है। वहां के डीएम ने बताया कि भदोही की 6480 वैक्सीन बरेली पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भदोही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
काशी को वैक्सीन की 20980 डोज मिली
बनारस को पहली खेप में कोरोना वैक्सीन की 20980 डोज मिली है। वैक्सीन देर शाम चौकाघाट स्थित कोविड कोल्ड चेन स्टोरेज सेंटर में रख दी गई। 16 जनवरी को वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों को भेजी जाएगी। बनारस मंडल के लिए 18500 वायल वैक्सीन आई है। पांडेयपुर स्थित डिवीजनल ड्रग वेयर हाउस से वैक्सीन देर शाम चौकाघाट स्थित कोविड वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज पहुंची। सीएमओ डॉ. वीर्बी ंसह ने बताया कि जिले को 2098 वायल (सीसी) यानी 20980 डोज वैक्सीन मिली है। यह बनारस में पहले चरण के टीकाकरण के लिए पंजीकृत 18 हजार लाभार्थियों की संख्या से कहीं अधिक है। पहले चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगना है।
चौकाघाट स्थित कोल्ड स्टोरेज सेंटर के एक आईएलआर में वैक्सीन रखी गई है। सेंटर पर लगे तीन आईएलआर की क्षमता 40-40 हजार डोज की है। सीएमओ ने कहा कि आगे वैक्सीन की दूसरी खेप आने पर अन्य आईएलआर का उपयोग किया जाएगा। सेंटर पर वैक्सीन की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है।
वैक्सीन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा:
पांडेयपुर स्थित रीजनल ड्रग वेयर हाउस और चौकाघाट के कोविड कोल्ड चेन स्टोर में कोरोना वैक्सीन त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखी गई है। दोनों जगह के स्टोर रूम में जाने वाले का नाम, वहां आने का कारण, समय दर्ज किया जा रहा है। बाहर आने पर तलाशी भी ली जा रही है। दोनों स्थानों पर पहले स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनमें 21 दिनों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। दूसरे स्तर पर स्वास्थ्यकर्मी रहेंगे। उनकी जिम्मेदारी हर वैक्सीन को चेक करने है। इसके बाद पुलिस के जवान होंगे। पुलिस के जवान वहां 24 घंटे तैनात रहेंगे। केन्द्र पर आने वालों का पूरा विवरण उनके पास होगा। किसी गड़बडी पर वे संबंधित थाने और कोविड कमांड कंट्रोल रूम को सूचना देंगे।