
UP news
UP : छोटी उम्र में प्रेम चढ़ा परवाना , मां - बाप के गैर मौजूदगी में घर पर सातवीं की छात्रा ने ब्वॉयफ्रेंड को बुलाया फिर ....
इज्जतनगर में मुंशीनगर की रहने वाली बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर महिला ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर घर से बाहर गई थी। उनकी साढ़े बारह साल की बेटी और छोटा बेटा घर पर मौजूद थे। जब टीचर वापस आई तो काफी देर तक घंटी बजाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसी बीच छोटे बेटे ने कुंड़ी खोली दी। टीचर जब अंदर पहुंची तो देखा की पड़ोस का 14 साल का लड़का कपड़े उतारे हुये उनकी बेटी का मुंह दबाये था। टीचर को देखकर आरोपी वहां से भाग गया। इसकी शिकायत लड़के के परिवार से की तो उसके पिता मारपीट करने लगे।
धमकी दी की यदि उनका बेटा जेल गया तो वह उनके पति और दो बच्चो समेत चारों की हत्या कर देंगे। महिला ने डायल 112 पर फोन किया तो आरोपी ने उसके पति को ईंट फेंक कर मारी। हालांकि वह नहीं लगी। महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी को थाने ले आई। महिला टीचर की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में छात्र के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास, पाक्सो एक्ट, उसके पिता पर मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
दिसंबर 2019 से अफेयर, छात्रा को भा गईं छात्र की तीन बातें
दिसंबर 2019 को छात्रा और छात्र के बीच अफेयर शुरू हुआ था। दरअसल छात्रा के पिता प्राइवेट जाब करते हैं। पहले वह कहीं और रहते थे। बाद में वह मुंशीनगर में रहने लगे। उनके घर में आरओ नहीं था। इस वजह से वह पानी लेने छात्र के घर आते थे। शारदीय नवरात्र के दौरान छात्र की छात्रा से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के कुछ दिन बाद ही छात्रा ने छात्र से कहा कि उसे उसकी तीन बातें बहुत अच्छी लगती हैं। छात्र पढ़ने में तेज, खुश मिजाज और विनम्र है। छात्रा को बहुत अच्छा लगता है।
व्हाटसएप मैसेज पर हो चुका है बवाल
छात्रा और छात्र मिलने जुलने लगे। मोबाइल और व्हाटसएप पर उनकी बात होने लगी। छात्रा रोज छात्र को हाय हैलो और गुड मार्निंग करती थी। एक दिन छात्रा की मां ने उसका मोबाइल चेक किया। इसके बाद छात्रा की मां ने छात्र को फोन पर डांटा। उसके पिता से शिकायत की। छात्रा ने अपनी ओर से किये गये मैसेज डिलीट कर दिये थे। आरोप छात्र पर आया। इसके बाद उनकी बोलचाल बंद हो गई।
हम रिलेशनशिप कांटिन्यू करेंगे
छात्र अपने दोस्त के साथ कोचिंग जा रहा था। छात्रा ने उसके दोस्त से संपर्क कर कहा कि उसका ब्वॉयफ्रेंड नाराज हो गया है। उससे बात करवा दे। जिस पर दोस्त के कहने पर छह माह पहले दोबारा छात्र ने छात्रा से बात की। जिस पर छात्रा ने कहा कि सॉरी बाबा.. हम रिलेशनशिप कांटिन्यू नहीं कर सकते। जिस पर छात्र ने मना कर दिया। छात्रा के बार बार कहने के बाद वह राजी हुआ।
मम्मी, पापा गये हैं बाहर, 15 मिनट का टाइम है
छात्रा ने छात्र को मोबाइल पर काल की। कहा कि मम्मी और पापा बाहर गये हैं। घर में अकेली हूं। लेकिन जल्दी आना, हमारे पास 15 मिनट का टाइम है। जिस पर छात्र छात्रा से मिलने पहुंचा। दोनों कमरे में आपित्तजनक हालत में थे। इसी दौरान छात्रा की टीचर मां पहुंच गईं। इसके बाद वहां जमकर हंगामा और बवाल हुआ। मामला इज्जतनगर थाने पहुंचा। छात्र की मां और बाबा उसके कैरियर का हवाला देकर रोते गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन छात्रा की मां और उसके पापा नहीं माने। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर केके वर्मा का कहना है कि छात्रा की टीचर मां की शिकायत पर छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया है। बुधवार को उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा