Headlines
Loading...
UP : युवती ने शादी से किया इनकार तो फेसबुक पर आईडी बनाकर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें

UP : युवती ने शादी से किया इनकार तो फेसबुक पर आईडी बनाकर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें

आजमगढ़ में एक युवती के शादी से इनकार करने पर युवक ने अजब हरकत को अंजाम दिया है। युवती के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल कर दिया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। 

बताया जाता है कि मऊ जनपद के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती के बहन का ससुराल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में है। पिछले दिनों वह अपनी बहन के घर आयी थी। इसी दौरान बहन के गांव के युवक सोनू गौड़ से युवती की जान पहचान हो गई। युवक ने उसके सामने शादी के लिए प्रस्ताव रखा लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। 
इनकार के बाद भी युवक शादी के लिए दबाव बनाता रहा। युवक ने युवती के नाम से एक फेसबुक आईडी बना दी। उस पर युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी। कुछ ही दिनों में फोटो वायरल हो गई। फोटो वायरल करने के बाद युवती को फोन कर और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा। 

इस पर युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी सोनू गौड़ पुत्र सियानन्द गौड़ निवासी समुन्द्रपुर को सगड़ी तहसील तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।