Headlines
Loading...
UP : तांडव डायरेक्टर के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, एक हफ्ते में लखनऊ बुलाया

UP : तांडव डायरेक्टर के घर पुलिस ने चिपकाया नोटिस, एक हफ्ते में लखनऊ बुलाया

लखनऊ. तांडव वेब सीरीज के मेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई गई पुलिस ने डायरेक्टर अब्बास अली जफर के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. पुलिस ने तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को एक हफ्ते के भीतर लखनऊ आकर बयान देने का नोटिस दिया है. मुंबई पहुंची यूपी पुलिस ने ये जानकारी बयान जारी करके दी है. 
यूपी पुलिस ने कहा कि वे पूछताछ के लिए सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के घर गए थे, जहां निर्देशक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. इस नोटिस में उनको एक हफ्ते का समय दिया गया है. पुलिस ने कहा कि अली अब्बास जफर को एक हफ्ते में लखनऊ आकर बयान देना होगा. पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए अली अब्बास जफर को 27 जनवरी तक का समय दिया है.

यूपी पुलिस के अधिकारी ने कहा कि आज दिन में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार सदस्यीय टीम तांडव के खिलाफ लखनऊ में दर्ज मामले की तहकीकात करने मुंबई पहुंची. संभावना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ में दर्ज मामले के संबंध में वेब सीरीज के निर्मार्ताओं और अभिनेताओं आदि के बयान दर्ज करेगी. आपको बता दें कि इस मामले में बाॅम्बे हाई कोर्ट ने अली अब्बास समेत चार लोगों को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दे दी है.
लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेज प्राइम की ओरिजनल कंटेंट इंडिया हेड अर्पणा पुरोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. विवाद बढ़ने के बाद अली अब्बास ने बताया कि तांडव की क्रू और कास्ट ने ये फैसला लिया है कि वेब सीरीज से कुछ सीन हटाए जाएंगे.