
UP news
UP : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर धड़ाधड़ टकराईं गाड़ियां, कार बनी आग का गोला
लखनऊ । घने कोहरे के बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। पहले से खड़ी एक डीसीएम में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आग का गोला बन गई, उसमें सवार लोग आनन-फानन भाग निकले। इतने में ही पीछे से आ रहीं तीन और कारें एक के बाद एक टकराती चली गईं।
हादसा रविवार रात करीब एक बजे के आसपास तिर्वा के करीब पचोर गांव के सामने किलोमीटर 190 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि रविवार रात एक डीसीएम आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी। उसमें सवार क्लीनर को लघुशंका लगी तो गाड़ी किनारे करके उतर गया। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार घने कोहरे में डसीएम को देख न पाई और पीछे से टकरा गई। टक्कर तेज होने से कार में आग लग गई, कार सवार जैसे-तैसे गेट खोलकर बाहर भागे। तभी पीछे से आ रहीं तीन और कारें भी एक-एक करके टकराती चली गईं।
हादसे से वहां पर एक्सप्रेस-वे पर चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में अलग-अलग गाड़ियों के 12 लोग जख्मी बताए गए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें कानपुर और लखनऊ रेफर किया गया है।