Headlines
Loading...
UPPSC Exam Calendar 2021: यूपीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी पीसीएस प्री परीक्षा

UPPSC Exam Calendar 2021: यूपीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी पीसीएस प्री परीक्षा

प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2021 के लिए परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जिससे प्रतियोगी छात्रों को काफी मदद मिलेगी. UPPSC ने 2021 में आयोजित होने वाली कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की लिस्ट व कार्यक्रम जारी किया है. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इस बात की जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा की विभिन्न परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम डेट और अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं. UPPSC के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार इस साल की यूपीपीएससी पीसीएस प्री (PCS Prelims) और पीसीएस मेन्स (PCS Mains) के एग्जाम क्रमश: 13-06-2021 और 03-10-2021 को आयोजित किये जाएंगे. वहीं समीक्षा आधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 01-08-2021 को आयोजित होंगी. अभ्यर्थी अब परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अपनी तैयारियों को और मजबूत कर सकते हैं. 

इससे जुड़ी अधिक डिटेल्स अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर भी चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स दी गई है. आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं की तारीखों में परिस्थितियों के अनुसार संशोधन भी किया जा सकता है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.