Headlines
Loading...
वाराणसी : चांदपुर में संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव बरामद ,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वाराणसी : चांदपुर में संदिग्ध हालत में व्यक्ति का शव बरामद ,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वाराणसी. मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में एक व्यक्ति का शव कमरे में संविदा अवस्था में मिला है. घटना की सूचना पर की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार मृतक मऊ का रहने वाला हरिकेश यादव है जो चांदपुर में किराए के मकान में रह रहा था. वह 15 साल से चांदपुर के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी में गार्ड के पद पर कार्यरत था. शुक्रवार कि सुबह जब लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा बंद देखा तो उन्हें आवाज लगाई. बहुत देर तक गेट नहीं खोलने के बाद लोगों ने छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया तो हरिकेश को मृत पड़ा हुआ पाया.

इसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर थाना प्रभारी मडवाडी परशुराम त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज मंडोली अजय दुबे पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मृतक की तबीयत पिछले 2 दिन से खराब थी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए. मृतक के एक लड़का और एक लड़की है.