Headlines
Loading...
वाराणसी: छात्र और छात्रा का खौफनाक कदम, छात्र की हुईं मौत, छात्रा की हालत गंभीर

वाराणसी: छात्र और छात्रा का खौफनाक कदम, छात्र की हुईं मौत, छात्रा की हालत गंभीर

वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दसवीं में पढ़ने वाले नाबालिग दोस्तों ने खुदकुशी का प्रयास किया है। छात्र की मौत हो गई और छात्रा की हालत गंभीर है। छात्रा को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। 

छात्र नचिकेत सिंह और छात्रा आशापुर स्थित एक स्कूल में दसवीं में पढ़ते थे। छात्रा लालपुर-पाण्डेयपुर के जेडी नगर कालोनी रामरेपुर और नचिकेत वहां से कुछ दूरी पर स्थित लालपुर में रहता था। 

मंगलवार की शाम छात्रा ने अपने घर पर खुदकुशी की कोशिश की। उसने कोई जहरीला पदार्थ खाने के बाद चाकू से अपने ऊपर ही हमला कर लिया। गंभीर हालत में परिवार के लोग छात्रा को लेकर भोजूबीर स्थित निजी अस्पताल भागे। वहां से कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल ले गए। हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेन्टर बीएचयू में भर्ती कराया गया 

इधर बुधवार की सुबह छात्रा के खुदकुशी की कोशिश की जानकारी मिलते ही नचिकेत ने अपने घर में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।परिजनों ने बेटे को पंखे से लटका देखा तो कोहराम मच गया। इकलौते बेटे को फांसी पर लटका देख मां गश खाकर गिर पड़ी। परिजनों ने नचिकेत को उतारा और खजुरी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लालपुर-पाण्डेयपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने नचिकेत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल दोनों ही परिवार वाले घटना के कारणों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस का कहना है मामला प्रेम प्रपंच का लग रहा है। जांच हो रही है।