Headlines
Loading...
वाराणसी : राज्यपाल का आज होगा शहर में आगमन , छह जनवरी तक रहेंगी

वाराणसी : राज्यपाल का आज होगा शहर में आगमन , छह जनवरी तक रहेंगी

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार दिवसीय दौरे पर रविवार अपराह्न वाराणसी पहुंचेंगी। वह छह जनवरी तक वाराणसी और चंदौली के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसी दौरान वह चित्रकूट के ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगी।

प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश के स्टेट विमान से भोपाल से बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार अपराह्न 3.50 बजे पहुंचेंगी। यहां से कार से सर्किट हाउस पहुंचेंगी। वह चार जनवरी को बीएचयू में यहां 9.30 बजे से आयोजित आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगी। शिविर से वह 11.30 बजे सर्किट हाउस लौटेंगी। सर्किट हाउस में साड़ी उद्योग और एमएसएमई के अलावा विद्या भारती की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगी। वह पांच जनवरी को भी आंगनबाड़ी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने बीएचयू जाएंगी। वहां से सर्किट हाउस लौटने के बाद सुबह 11.15 से 12.15 बजे तक चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगी। इसके बाद चंदौली के पं. दीनदयालनगर में टीबी के मरीजों, एनजीओ संचालकों और स्वयंसहायता समूह की महिलाओं व किसानों से मुलाकात करेंगी। राज्यपाल छह जनवरी को गंगापुर स्थित बलवंत सिंह इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नॉलॉजी में कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 12.55 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगी।