
UP news
वाराणसी : जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया 'खुशहाल परिवार दिवस' लोगों को मिल रहीं कई सुविधाएं
वाराणसी: जिले में गुरुवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की और से 'खुशहार परिवार दिवस' मनाया गया. इस दिवस का आयोजन वाराणसी में गांव से लेकर शहर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया. इस दौरान लोगों को सभी परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियां नि:शुल्क दी गईं. साथ ही चिकित्सीय परामर्श और सेवाएं भी लोगों को निःशुल्क प्रदान की गईं. इसके साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का भी सहारा लिया गया.
इस बारे में बात करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता लाने और इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है. इसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में क्रमशः 30 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत कमी लाना और परिवार नियोजन की सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका तय करना है ।