Headlines
Loading...
वाराणसी : वैक्सीन ड्राई रन में दिखी रोचक तस्वीर, साइकिल पर ले जाई जा रही दवा!

वाराणसी : वैक्सीन ड्राई रन में दिखी रोचक तस्वीर, साइकिल पर ले जाई जा रही दवा!


KESHARINEWS24
वाराणसी: मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा ड्राई रन (Dry Run) जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ के लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने में रखें पूरी पारदर्शिता, आम और ख़ास में भेदभाव नहीं होना चाहिए. इस बीच पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में व्यवस्थाओं को लेकर एक रोचक तस्वीर सामने आई है.

इस तस्वीर को मौजूदा अपने कैमरे में कैद करने के लिए चीफ एडिटर ए.के केसरी द्वारा कैच किया गया । 
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में गजब की तस्वीर सामने आई. तस्वीर में साफ देखा जा रहा है स्वास्थ्यकर्मी साइकिल पर वैक्सीन रखने डिब्बे लटकाकर ले जा रहा है. मजेदार बात यह है कि वैक्सीन ड्राई रन में साइकिल के पीछे-पीछे चार पुलिसकर्मी भी चल रहे हैं. यूं तो कोरोना हवाई जहाज से आया, लेकिन ड्राई रन के दौरान वैक्सीन साइकिल से ले जाई जा रही है.ये वही डिब्बे हैं जिसे आपने पोलियो अभियान के दौरान देखा होगा. वाराणसी की यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. 

हालांकि ड्राई में वैक्सीन वगैरह नहीं लगाई जाती है सिर्फ यह तय किया जाता है कि बाकी चीजें कैसे होंगी. वहां प्रशासन हर चीज की व्यवस्था दुरुस्त कर रखी थी, लेकिन वैक्सीन को अस्पताल तक पहुंचाने की पूरी तैयारी नहीं की गई. हालांकि इस जिम्मेदार लोगों का मानना है कि ट्रायल रन है तो कोई खामी नहीं है. जब वैक्सीनेशन होगा तो व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी.