Headlines
Loading...
वाराणसी : किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को पदभार सौंपा , किसान की हर एक समस्या को दूंगा प्राथमिकता : अरुण सिंह

वाराणसी : किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को पदभार सौंपा , किसान की हर एक समस्या को दूंगा प्राथमिकता : अरुण सिंह


वाराणसी । जिले में आज भारतीय जनता पार्टी की इकाई किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सुशील कुमार यादव जी द्वारा बनारस जिले के किसान मोर्चा का नए जिलाध्यक्ष अरुण सिंह को पदभार सौंपा गया। 

इस कार्यक्रम का आयोजन पराडकर स्मृति भवन ( पत्रकार भवन ) के सभागार में जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने पद की गरिमा का निष्ठापूर्वक निर्वाह किया । साथ ही जिले की हर एक समस्या का निराकरण करने का पूरा प्रयास का आश्वासन दिया । 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुशील कुमार यादव ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार किसानों के हित एवं उनके विकास के लिए सदैव तत्पर हैं । अभी देश में किसानों के मुद्दों को लेकर काफी अभी चर्चा का विषय बनाया गया है । कल जिस तरह किसानों और सरकार के बीच वार्ता भी असफल रही । लेकिन हमें यकीन है कि जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार किसानों की समस्या को दूर करेगी । 
 

तथा योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश में भी राम राज्य स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। आज प्रदेश की स्थिति अपराध नियंत्रण में हैं । योगी आदित्यनाथ जी को मिशन 2022 में पुनः प्रदेश का कमान संभालना आवश्यक है। योगी जी ने एक बड़े जनसंख्या वाले अपने उत्तर प्रदेश का जिस तरह संचालन किया है वह सराहनीय और मोदी जी के सपने को सार्थक करता है। 


सभागार में प्रमुख रूप से राहुल सिंह , रमेश अग्रहरि , राजन अग्निहोत्री , बाबा यादव , आदित्य केशरी , पंकज कुमार , आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।