Headlines
Loading...
वाराणसी : पल्स पोलियों अभियान का राज्यमंत्री और सीएमओ ने किया शुभारंभ , बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्राप

वाराणसी : पल्स पोलियों अभियान का राज्यमंत्री और सीएमओ ने किया शुभारंभ , बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्राप

वाराणसी . जिले में रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनियां में पल्स पोलियो का शुभारंभ बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर मंत्री माननीय राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी जी और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी.बी सिंह ने किया।

सीएमओ डॉ बी.बी सिंह ने कहा कि 1 वर्ष के बाद पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किया जा रहा है । इसमे सरकारी अस्पतालों और पीएचसी पर बच्चों को दवा की खुराक पिलाई जा रहीं हैं । उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया और केंद्र पर अभियान के दौरान दवाओं के बारे मे भी जानकारी प्राप्त किया ।

माननीय राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी जी ने बताया कि आज पल्स पोलियो अभियान में जो बच्चे इस दौरान छूट जाएंगे उन्हें घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी. बी. सिंह , अपर मुख्य अधिकारी ए के मौर्य जी और अन्य क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहें ।