Headlines
Loading...
वाराणसी : अब अनफिट गाड़ी से पहुंचा दी कोरोना वैक्सीन, ड्राई रन में साइकिल से भेजी थी

वाराणसी : अब अनफिट गाड़ी से पहुंचा दी कोरोना वैक्सीन, ड्राई रन में साइकिल से भेजी थी

वाराणसी । ड्राई रन के दौरान साइकिल से वैक्सीन पहुंचाने पर हुई किरकिरी के बावजूद वाराणसी का स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं हुआ है। एयरपोर्ट से पांडेयपुर स्थित ड्रग वेयर हाउस तक जिस वाहन से वैक्सीन लाई गई, उसका फिटनेस परिवहन विभाग के वेबसाइट पर करीब 14 साल पहले ही खत्म दिखा रहा है। शुक्र है कि वैक्सीन सुरक्षित पहुंच गई। 

बाबतपुर एयरपोर्ट से यूपी 65 एजी 0021 नंबर का वाहन वैक्सीन लेकर पांडेयपुर पहुंचा। आरटीओ की वेबसाइट के अनुसार वाहन का फिटनेस मई 2006 में ही समाप्त हो चुका है। उसका रजिस्ट्रेशन 15 मई 2004 को हुआ था। अपर निदेशक (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ. एसके उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीन लाने में कोई दिक्कत नहीं हुई है। वाहन के फिटनेस के संबंध में जानकारी ली जाएगी। डीएम कौशलराज शर्मा का कहना है कि अस्पतालों में वैक्सीन ले जाने के लिए इस वाहन का इस्तेमाल होता रहा है। फिटनेस के बारे में जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। 

एयरपोर्ट से पांडेयपुर तक बना था ग्रीन कॉरिडोर 

बाबतपुर एयरपोर्ट से पांडेयपुर जिला अस्पताल के डिवीजनल ड्रग वेयर हाउस तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनवाया था। वैक्सीन के एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद जिला अस्पताल तक जगह-जगह ट्रैफिक रोक दी गई थी। खाली सड़क से वैक्सीन को वेयर हाउस तक लाने में 36 मिनट लगे। 

पुलिस स्कॉर्ट के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट से वैक्सीन लेकर 11.40 बजे निकली। वैक्सीन के काफिले में छह वाहन थे। उनमें सबसे आगे पुलिस का वाहन सायरन बजाते हुए चल रहा था। उसके पीछे एसपी प्रोटाकॉल की गाड़ी, उनके पीछे एडी-स्वास्थ्य दफ्तर के कर्मचारी और डॉक्टरों की गाड़ी चल रही थी। चौथे नंबर पर वैक्सीन का वाहन था। उसके पीछे एसडीएम और सबसे पीछे ट्रैफिक पुलिस का वाहन था।

बाबतपुर, सगुनहा तिराहा, काजीसराय, हरहुआ त्रिमुहानी, बीएचएल, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर तिराहा होते हुए डिवीजनल ड्रग वेयर हाउस में काफिले की दोपहर 12.16 बजे इंट्री हुई। वहां पर पहले से ही विभागीय स्टाफ मुस्तैद खड़ा था। एसपी प्रोटोकॉल के जिम्मे थी सुरक्षा: एयरपोर्ट से वेयर हाउस तक वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी एसपी प्रोटोकॉल अनुराग दर्शन पर थी। सुरक्षा काफिले में पुलिस के 20 जवान शामिल थे। ड्रग वेयर हाउस पहुंचने के बाद पुलिस ने वहां पर मौजूद गारद को वैक्सीन रिसीव कराया। वैक्सीन के साथ अंदर गए लोगों का रजिस्टर में नाम नोट किया गया। 

अर्दली बाजार में हुई परेशानी: वैक्सीन लेकर काफिला अर्दली बाजार पहुंचा तो अचानक बीच में कुछ लोग घुस गए। हालांकि दो मिनट में जवानों ने उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद काफिला तेजी से आगे बढ़ गया। रास्ते में तमाम लोग भी वैक्सीन की गाड़ी की फोटो भी खींच रहे थे।