Headlines
Loading...
वाराणसी : प्रसूति एवं स्त्री रोग निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन , कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य जब तक सफल नहीं तब तक कोविड प्रोटोकाॅल का करें सख़्ती से पालन

वाराणसी : प्रसूति एवं स्त्री रोग निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन , कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य जब तक सफल नहीं तब तक कोविड प्रोटोकाॅल का करें सख़्ती से पालन

वाराणसी । जिले में आज रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 4  बजे तक कोविड प्रोटोकाॅल का पूरी तरह पालन करते हुए जागरूकता तथा निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। 

जिसमें मरीजों को स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण कराया गया। यह शिविर जे०पी० मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ, वाराणसी पर आयोजित किया गया। शिविर में निशुल्क दवा के साथ - साथ मास्क वितरण तथा ब्लड प्रेशर की जांच हुई। 

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या पूर्व चिकित्सक एम०जी०एम० हॉस्पिटल मुंबई एवं सीनियर रेजिडेंट, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं सहयोगी डॉ सुनील तथा वरिष्ठ डाक्टरों की टीम द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। कुल 88 मरीजों में सर्वाधिक 52 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, 12 महिलाओं में पी०सी०ओ०डी० (पालीस्टिक ओवरी डिसऑर्डर) 10 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 14 मरीजों में ल्यूकोरिया, बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई। 

प्रसुति पूर्व सलाह व गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां एवं अन्य समस्याओं संबंधी जानकारी का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला। जानकारी देते हुए डॉ संध्या ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। कोरोना संक्रमण पर लोगो को जागरूक करते हुए डॉ सन्ध्या ने बताया कि कि साल 2020 कोरोना सक्रमण के कारण उदासी, भय और हताशा में बीता। 
जब तक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम सभी सावधानियां बरते और कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करें, जिससे हम भी सुरक्षित रहे और हमारे परिजन भी।

 दो गज दूरी मास्क है जरूरी । 

कार्यक्रम में श्री जगदीश यादव, श्रीमती अलका बाजपेई, श्री कमल कुमार यादव, श्री बबलू पाण्डेय आदि उपस्थित थे ।