
UP news
वाराणसी : बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच हुईं शुरू
वाराणसी: शहर के जंसा थाना क्षेत्र के दीनदासपुर पटेल बस्ती के पास बगीचे में राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मोर के मौत की सूचना इलाके में आग तरह फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मोर की डेड बॉडी को राजकीय पशु चिकित्सालय भेज दिया हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मोर की मौत के कारण का पता लग सकेगा.
क्षेत्रीय वन अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को पटेल बस्ती के पास सागवान के बगीचे में मोर की मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच. क्षेत्रीय अधिकारी श्रीवास्तव ने इस समय देश में बर्ड फ्लू जोर पकड़ रहा है, ऐसे में एक आंशका यह भी लगाई जा रही है कि कही भयानक बिमारी ने ही उसे अपनी चपेट में ले लिया. पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में बताया है कि 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हो चुकी है.