Headlines
Loading...
वाराणसी : पहले चरण में वैक्सीन लगवाने वालों से कल बात करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

वाराणसी : पहले चरण में वैक्सीन लगवाने वालों से कल बात करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगा चुके लोगों से संवाद करेंगे।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि टीकाकरण करा चुके लोग इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री से टीकाकरण संबंधी अपने अनुभव भी साझा करेंगे।

बयान में कहा गया कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश भर में हमारे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं। कल 22 जनवरी को दोपहर 1:15 बजे मैं वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों से संवाद करूंगा।

प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका लगा जाना है। दूसरे चरण में खुद पीएम मोदी और कई मुख्यमंत्री टीका लगवाएंगे। इसकी घोषणा गुरुवार को ही की गई है।