
वाराणसी। नीति आयोग की टीम ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग से शुक्रवार को सेवापुरी ब्लॉक में विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद की तैयारी का जायजा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीईओ अमिताभ कांत मौजूद नहीं थे। क्रांफ्रेसिंग में कुछ लाभार्थी भी शामिल रहे। नौ जनवरी को संवाद होने की संभावना के मद्देनजर ट्रायल लिया गया। माना जा रहा है कि दो से तीन दिन में पीएम का संवाद कार्यक्रम हो सकता है। नीति आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की ओर से पिछले कुछ हफ्तों में किए नये प्रयोग और ग्रामीणों के व्यवहार परिवर्तन के लिए उठाए कदमों पर चर्चा की। इस दौरान डीएम कौशलराज शर्मा, सीडीओ मधुसूदन हुल्गी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।