Headlines
Loading...
वाराणसी : ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बची छात्रा

वाराणसी : ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बची छात्रा

वाराणसी : बेनीपुर गांव स्थित इलाहाबाद बैंक में शुक्रवार को शाखा प्रबंधक अजय कुमार की सूझबूझ के चलते एक छात्रा हजारों रुपये की ठगी का शिकार होने से बच गई। समय पर जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक ने रुपये भेजने की प्रक्रिया बीच में ही रुकवा दी। जालसाज का एकाउंट ब्लॉक करा दिया।

बेनीपुर गांव के रामसूरत की बेटी के मोबाइल पर एक जालसाज ने फोन कर बताया कि सामान की ऑनलाइन खरीदारी करने से आपको 25 लाख रुपये का इनाम मिला है। यह सुन छात्रा चहक उठी। जालसाज से पूछा कि हमारा इनाम कैसे मिलेगा। जालसाज ने बताया कि 25 लाख रुपये लेने के लिये आपको हमारे एकॉउंट में 14 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद आपके खाते में कुछ ही घंटे में 25 लाख रुपये पहुंच जाएंगे यह सुन छात्रा घर में किसी से बिना बताये आलमारी से रुपये निकाल बेनीपुर गांव स्थित इलाहाबाद बैंक में पहुंची। जमा रसीद के जरिए जालसाज के एकाउंट में पैसा डाल दिया। इधर छात्रा की मां को भनक लगी तो वह भी बैंक में पहुंची। रोने-बिलखने लगी। शाखा प्रबंधक अजय कुमार को मामले को समझते देर नहीं लगी। उन्होंने तुरंत जालसाज के एकाउंट को ब्लॉक कर दिया।