
UP news
वाराणसी : अपराधियों का आतंक, घर लौट रहे बिजली कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
वाराणसी- भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनन्द खोजवा इलाके में 2 बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्श के सर में गोली मार दी. घायल शख्श का नाम राजेश विश्वकर्मा है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल शख्श को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा. जहां घायल ने दम तोड़ दिया.
बताते चलें कि मृतक सुंदरपुर था, और बिजली विभाग में संविदा पर काम करता था. पुलिस पुलिस घटना स्थल के पास घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. मौके पर पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने स्थानीय लोगों से हमलावरों के बारे में पूछताछ की.इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि मृतक बिजली विभाग में संविदा पर नौकरी करता था. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक खोजवा की तरफ से सुंदरपुर लौट रहा था. इस दौरान पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रोका. इसके बाद उससे कुछ पल बातें करने के बाद दो राउंड गोली चलाने के बाद सुंदरपुर की तरफ निकल गए. मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद की है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हुआ कि हमलावर मृतक से पहले से परिचित था. पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मौके पर रात में भीड़ जुट गई. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है