Headlines
Loading...
वाराणसी : हाथ-पैर बांध और केमिकल से होंठ और आंख को चिपकाकर युवती को टीले पर फेंका

वाराणसी : हाथ-पैर बांध और केमिकल से होंठ और आंख को चिपकाकर युवती को टीले पर फेंका

वाराणसी। शहर में एक किशोरी टीले पर अर्धबेहोशी की हालत में मिली। उसके हाथ पैर बंधे और होंठ चिपके थे। मामला फूलपुर थाना क्षेत्र का है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे टीले पर एक 15 वर्षीय किशोरी को अर्धबेहोशी हालत में ग्रामीणों ने देखा तो सन्न रह गए। पुलिस ग्रामीणों की मदद से किशोरी को पिंडरा स्थित पीएचसी ले गई। यहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन ऐसी वारदात से लोग आक्रोशित हैं। 

घबराई किशोरी स्पष्ट बयान नहीं दे पा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताड़ में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी के हाथ, पैर रस्सी से बंधे थे। यही नहीं किसी केमिकल से उसके होंठ और आंख को भी चिपका कर पट्टी बांध दी गई थी। ग्रामीण शौच के लिए जब टीले की तरफ गए तो उसे लुढ़कते देखा। ग्रामीण तत्काल उसे उठाकर गांव ले गए और गर्म पानी डालकर उसके होंठ और आंख को साफ किया।

सूचना पर पहुंचे चैकी इंचार्ज कठिराव संग्राम सिंह यादव ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए पीएचसी पिंडरा ले गए। यहां मेडिकल के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी मौर्य ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक वह तीन बजे से ही बाजार में भटक रही थी। वहीं पीएचसी पर घबराई किशोरी स्पष्ट बयान नहीं दे पा रही है। पुलिस ने बताया कि उसकी हालत सामान्य होने पर ही कुछ बताया जा सकता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक वह अपने घर से ननिहाल के लिए निकली थी। मौक पर सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय व कार्यवाहक थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह रहे।