
UP news
वाराणसी : अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, डॉक्टर और टेक्नीशियन की मौत
वाराणसी. शहर में मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास हाइवे पर शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार पलटने से आंखों के चिकित्सक 36 साल के ड़ा.संजय सिंह और 35 साल के टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय की मौत हो गई. बता दें, मीरजापुर जिले के नरायनपुर (जमुआ) निवासी ड़ा.संजय सिंह भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे.
संजय सिंह शनिवार की रात अपनी कार (यूपी 65.बी वाई.1576) पर सवार होकर प्रयागराज से टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय संग वाराणसी आ रहे थे. डंगहरिया के पास कार का पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार हवा में उछल कर डिवाइडर पार करते हुए पलटी गई. देर रात हादसे में कार सवार चिकित्सक व टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए.