Headlines
Loading...
मिर्जापुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विंध्यवासिनी मंदिर में किया दर्शन – पूजन , बोले हर महिला के खातों में देंगे 1 हज़ार रुपए प्रति माह

मिर्जापुर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विंध्यवासिनी मंदिर में किया दर्शन – पूजन , बोले हर महिला के खातों में देंगे 1 हज़ार रुपए प्रति माह

मिर्जापुर ।  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारी पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी घोषणाओं का प्रचार प्रसार करने में मशगूल हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को मिर्जापुर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि अगर अगले साल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की हर एक महिला के खाते में 1000 रुपये ट्रांसफर किया जायेगा. मिर्जापुर में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की और सपा सरकार की योजनाओं की चोरी कर नाम बदलकर भाजपा का बताने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाइप पेयजल मिशन योजना सपा के सरकार की थी जो भाजपा नाम बदलकर अपना बता रही है.

गौरतलब है कि कल शुक्रवार को अखिलेश यादव ने अपने यात्रा में कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में गेमचेंजर साबित होगी. सपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं. इसीलिए मंडलों में ट्रैनिंग कैंप आयोजित कर कार्यकर्ताओ को भाजपा का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रशिक्षित कर रहें हैं. यह सरकार किसानों के हक को भी छीनने जा रही है. नया कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट साबित होगा.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को विंध्यचाल में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. माघी पूर्णिमा पर शनिवार को सुबह ही वह कुछ समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को करीब आधा घंटा मां विंध्यवासिनी मंदिर में रहे. दर्शन-पूजन के साथ ही उन्होंने मंदिर प्रांगण का भ्रमण भी किया. मिर्जापुर में इसके बाद अखिलेश यादव कंतित दरगाह पर गए. वहां भी लोगों को संबोधित किया.