
UP news
आगरा : सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 10 माह बाद शुरू हुईं ओपीडी, मरीजों को मिलेगा परामर्श
आगरा । एसएन मेडिकल कॉलेज में 10 महीने बाद ओपीडी की सेवाएं फिर से शुरू होने वाली हैं. सोमवार को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की ओपीडी नियमित रूप से शुरू हो जाएगी और सोमवार की दोपहर 2 बजे से ही मरीजों को परामर्श देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं अप्रैल माह से ही बंद कर दी गई थीं. वहीं, नवंबर माह में यह ओपीडी की सेवा एक दिन छोड़कर एक दिन के लिए शुरू की गई थी.
बताया जा रहा है कि अब सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह ही ओपीडी शुरू हो जाएगी और पहले की तरह मरीजों को परामर्श दिया जाएगा. इस मामले को लेकर प्राचार्य डा. संजय काला ने बताया कि अस्पताल में सुबह आठ से ही दोपहर एक बजे तक ओपीडी के पर्चे बनाए जाएंगे. दोपहर दो बजे तक ओपीडी में मरीजों को परामर्श दिया जाएगा. हर विभाग की ओपीडी में मरीजों को परामर्श मिलेगा. हालांकि, ओपीडी में मरीजों को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कई कामों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन जैसे-जैसे स्थिति पटरी पर आ रही है, वैसे वैसे ही सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भी प्रक्रियाओं को पहले की तरह ही शुरू किया जा रहा है.