Headlines
Loading...
गोरखपुर के कुशीनगर में डॉयल-112 पर फोन कर बोली लड़की घरवालों ने मेरी मर्जी के खिलाफ तय कर दी है शादी।

गोरखपुर के कुशीनगर में डॉयल-112 पर फोन कर बोली लड़की घरवालों ने मेरी मर्जी के खिलाफ तय कर दी है शादी।



गोरखपुर। कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी मर्जी के खिलाफ उसके परिजन उसकी शादी तय कर रखे हैं जबकि वह गांव के ही युवक के साथ शादी करना चाहती है। इसमें युवक की भी रजामंदी है। गांव पहुंची पुलिस युवती और युवक दोनों को साथ लेकर थाने चली गयी। 

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गुरुवार को डॉयल 112 पर सूचना दी कि उसके परिजन उसकी मर्जी के विरुद्ध शादी तय कर रखे हैं। जबकि वह गांव के ही युवक से शादी कर उसके साथ रहना चाहती है। युवती की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस युवक और युवती को अपने साथ थाने लेकर चली गयी। बताया जा रहा है कि काफी माथापच्ची के बाद भी दोनों अलग रहने को राजी नहीं हुए। इस संबंध में पटहेरवा एसओ अतुल्य कुमार पांडेय ने कहा कि युवती की सूचना पर पुलिस गांव गयी थी। दोनों को थाने लाया गया है। दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से जीवन बिता सकते हैं। पुलिस मामले का निष्कर्ष निकालने में जुटी हुई है।