
UP news
चंदौली : मोटर जल जाने से 12 गांवों में जलापूर्ति ठप , गांवों में पेयजल को लेकर मचा हाहाकार
चंदौली : सकलडीहा स्थानीय कस्बा सहित एक दर्जन गांव के ग्रामीण पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर तंग हैं। जलनिगम की मोटर बीते तीन दिनों से जलने से गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हैं। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति शीघ्र शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
आरोप की जलनिगम में लगी दो मोटर में एक पिछले कई वर्षों से खराब है। पुरानी टंकी से एक दर्जन गांवों को आपूर्ति में दिक्कत तब आती है जब एकमात्र मोटर भी खराब हो जाती है। मुकेश नंदन, अमित कुमार, सुरेन्द्र यादव, गोविद सोनकर, शिवम रस्तोगी, अभय यादव ने जिला प्रशासन से पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। एसडीओ शिवपूजन सिंह ने कहा कि मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है। दो दिनों के अंदर आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।