![पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 1207 जीडीओ के पदों पर भर्ती लिस्ट जारी की।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhkqzUMgvfedxZKECYotTZGpj1uZdEyJisePS5ppIZVgDyFKsng6Vj5M3C9pIlTSUdLbpC-j6zxhlsCpOmr1XfZ9vj8XYFjRPRTxuPkWiS3sUbsN5iXTE2DZtm3OB4JkhGnt51CqOUjpf0/w700/1613394399963779-0.png)
WEST BANGAL NEWS
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 1207 जीडीओ के पदों पर भर्ती लिस्ट जारी की।
पश्चिम बंगाल। स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) ने जनरल ड्यूटी ऑफिसर (जीडीओ) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी wbhrb.in पर जाकर 20 फरवरी को शाम 8 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डब्ल्यूबीएचआरबी का यह भर्ती अभियान राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 1207 रिक्तियों को भरने के लिए है। इनमें से 370 पद सामान्य वर्ग के, 231 पद एसटी, 197 ओबीसी-बी, 175 पद ओबीसी-ए और 108 पद दिव्यांगों के लिए निर्धारित हैं। डब्ल्यूबीएचआरबी जीडीओ भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बाद एमबीबीएस डिग्री होना चाहिए। साथ इंडियन मेडिकल काउंसिल (IMC) या राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। अभ्यर्थी का सेलेक्शन होने के 6 माह के भीतर पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। आवेदन करने के साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 210 रुपए जमा कराने होंगे। डब्ल्यूबीएचआरबी जनरल ड्यूटी ऑफिसर भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखा डाउनलोड कर सकते हैं।