Headlines
Loading...
चंदौली : जिले के 13 केंद्रों पर 1673 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोरोना का टीका

चंदौली : जिले के 13 केंद्रों पर 1673 फ्रंटलाइन वर्करों को लगा कोरोना का टीका

चंदौली : कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के छूटे 1673 फ्रंटलाइन वर्करों को सोमवार को 13 केंद्रों पर 30 सत्रों में कोरोना की डोज दी गई। केंद्रों का सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। टीकाकरण के लिए कर्मियों को जागरूक किया।

फ्रंटलाइन वर्करों में राजस्व व पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया गया। विभाग ने 3874 कर्मियों के सापेक्ष 1673 लोगों को वैक्सीन लगाई। जिन फ्रंटलाइन वर्करों का पूर्व में टीकाकरण नहीं हो पाया था उनके लिए यह अंतिम मौका था। किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए कर्मियों को उनके मोबाइल पर टीकाकरण कोविन पोर्टल के माध्यम से स्थान व समय की सूचना एक दिन पूर्व ही दी गई थी। सीएमओ डाक्टर बीपी द्विवेदी ने कहा महिला चिकित्सालय डीडीयू में 12, रेलवे हॉस्पिटल ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 449, सीएचसी भोगवारा में 56, पीएचसी नियामताबाद में 107, पीएचसी चहनियां में 49, सीएचसी सकलडीहा में 126, पीएचसी बरहनी में 19, सीएचसी धानापूर में 93, सीएचसी नौगढ़ में 69, पीएचसी चकिया में 61, जिला अस्पताल परिसर में 90 लोगों को टीका लगा। इसी तरह पीएचसी चंदौली में 466, शहाबगंज में 76 लोगों को टीका लगाया गया l 



कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नाराजगी जताई। कम वैक्सीनेशन पर संबंधितों की क्लास लगाई। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं। टीकाकरण 25 फरवरी तक चलेगा इसके लिए सभी ठोस नीति बना लें। सीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, एसीएमओ, डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।