UP news
जौनपुर : जिले के 19013 गर्भवती महिलाओं के खाते में भेजा गया 8.98 करोड़ रुपए
जौनपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के प्रति जनपद में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि लाभार्थी खुद आनलाइन आवेदन कर रही हैं, जबकि पूर्व में स्वास्थ्य कर्मियों को दरवाजे पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी पड़ रही थी। जिले में इस वित्तीय वर्ष में 19013 लाभार्थियों के खाते में 8.98 करोड़ भेजा गया है।
योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपये दिए जाते हैं। पहली किस्त 1000 रुपये की होती है जो कि गर्भधारण के दौरान पंजीकरण के समय दी जाती है। दूसरी किस्त दो हजार रुपये की गर्भ धारण के छठवें-सातवें महीने बाद या प्रसव पूर्व जांच कराने पर दी जाती है। वहीं तीसरी किस्त 2000 रुपये बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण का प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का क्रियान्वयन अर्बन क्षेत्र के अलावा रामनगर, खुटहन व सिरकोनी की प्रगति अच्छी नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राकेश कुमार ने चेतावनी के साथ इन ब्लाकों में सुधार का आदेश दिया है। साथ ही प्रथम गर्भधारण करने वाली शत-प्रतिशत महिलाओं का पंजीकरण कराने को निर्देशित किया है। अब तक 74538 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं ।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पहली बार गर्भ धारण करने वाली 75928 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 74538 लाभार्थियों के खाते में 29.74 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी गई है। उन्होंने आह्वान किया कि योजना लाभ पाने के लिए सीधे आनलाइन आवेदन करें।