Headlines
Loading...
मेरठ : पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने , प्रेमी के साथ भागी थी महिला, अपहरण के आरोप में 2 साल जेल में रहे बेगुनाह

मेरठ : पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने , प्रेमी के साथ भागी थी महिला, अपहरण के आरोप में 2 साल जेल में रहे बेगुनाह

मेरठ: पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला के अपहरण करने के आरोप में ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनका इस मामले से दूर-दूर तक कोई लेनादेना नहीं था. बड़ी बात ये है कि दोनों को जेल तक जाना पड़ा. इनमें से एक की कुछ दिन पहले जमानत हो गई जबकि दूसरा तो अभी भी जेल में बंद है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मेरठ से 2018 में एक महिला गायब हो गई थी. महिला के परिजनों ने टीपी नगर थाने में पुलिस से शिकायत की. परिवार वालों ने कहा था कि बेटी का अपहरण कर लिया गया है. उन्हें शक है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया. साथ ही कार्रवाई करते हुए महिला के परिजनों के कहने पर सचिन और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों महिला के रिश्तेदार थे. 

महिला को गुजरात से किया बरामद 

इस मामले में पुलिस को जिस गहराई से जांच करनी चाहिए थी, वो नहीं हुई. नतीजा ये हुआ कि दो बेगुनाह जेल चले गए. इस मामले में खुलासा उस समय हुआ जब हाई कोर्ट की सख्ती के बाद महिला को पुलिस ने गुजरात से बरामद कर लिया. असल में महिला अपने प्रेमी के साथ गयी थी. पुलिस महिला को मेरठ लेकर आई. अब इस मामले में एफआईआर लगाने की तैयारी में है. ताकि जेल में बंद ओमप्रकाश आजाद हो सके. 

फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने पर होगी कार्रवाई

इस मामले में दर्ज एफआईआर में महिला के पति समेत 4 लोगों को नामजद किया गया. महिला शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे भी हैं. वहीं इतनी बड़ी लापरवाही पर पुलिस अब सफाई दे रही है कि कोर्ट के आदेश पर इन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. हालांकि, अब पुलिस कोर्ट से आदेश मांगेने की बात कह रही है. ताकि महिला और उसके घरवालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के मामले में कार्रवाई की जा सके. 


वहीं, इस मामले में एक और मोड़ आ गया है. दरअसल, साल 2018 में महिला ने जिस युवक के साथ भागकर शादी की थी, अब उसी से जान का खतरा बता रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसे अपने पति से खतरा है और वो उससे तलाक चाहती है.