
UP news
जौनपुर : मां दुर्गा गर्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय गर्ल्स वालीबाल प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने चंदौली को 2.0 से हराया
जौनपुर : चंदवक क्षेत्र के मां दुर्गा गर्ल्स डिग्री कालेज मोरखा में आयोजित राज्य स्तरीय गर्ल्स वालीबाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन लखनऊ ने चंदौली को और गाजियाबाद ने मेजबान मां दुर्गा गर्ल्स कालेज की टीम को पराजित किया।
शनिवार को खेले गए पहले मैच में लखनऊ ने चंदौली को 25-14, 25-17 से शिकस्त दी, वहीं गाजियाबाद की टीम ने मां दुर्गा गर्ल्स कालेज को 25-20, 25-16 से हराया। इससे पूर्व शुक्रवार को दिल्ली ने वाराणसी को 26-23, 25-14 से हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। वहीं मुरादाबाद ने जौनपुर को 25-11, 25-14 से हराया। एक अन्य मैच में चंदौली व मेजबान मां दुर्गा गर्ल्स कालेज के बीच खेला गया।
जिसमें चंदौली ने 25-16, 25-15 से जीत दर्ज की। पहले दिन का अंतिम मैच लखनऊ व बीएचयू के बीच खेला गया। बीएचयू ने 25-19, 21-25, 25-13 से मैच जीत लिया। कमेंटेटर जय प्रकाश, रमेश सिंह, विजय सिंह बागी रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्वांचल विकास परिषद के अध्यक्ष पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं व्यक्ति का जीवन भी अनुशासित रहता है। आत्म अनुशासन व्यक्ति को उत्तम बनाता है। विशिष्ट अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होना गर्व की बात है। इस स्तर का कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन की संवेदनशीलता व दूरदर्शिता को प्रदर्शित करता है। विद्यालय के प्रबंधक दयाशंकर सिंह कक्कू ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख सुजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख उमाशंकर सिंह, जय प्रकाश राम, कमलेश सिंह, रमेश सिंह, डाक्टर सुरेश सिंह, विजय सिंह बागी, सोनू सिंह, शिव पूजन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
( इनपुट : सतीश सरोज )