Headlines
जौनपुर : पूर्वांचल विवि की 24वीं दीक्षांत समारोह में बोली राज्यपाल , विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण करने वाली दे शिक्षा

जौनपुर : पूर्वांचल विवि की 24वीं दीक्षांत समारोह में बोली राज्यपाल , विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण करने वाली दे शिक्षा

जौनपुर । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधि दीं। विवि के  24वें दीक्षांत समारोह में बतौर कुलाधिपति संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विवि में युवाओं के चरित्र निर्माण पर जोर देने को कहा है। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण ही वास्तविक शिक्षा है, जो ऐसा न कर सके वह व्यर्थ है।

राज्यपाल ने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि उच्च शिक्षा का अवसर मिला है। इस शिक्षा को सार्थक करें। समाज में जो भी चुनौतियां हैं, उसे दूर करने के लिए पहल करें। बाल विवाह, दहेज जैसी बुराइयों को दूर करने करने के लिए आवाज उठाएं। यह बुराई जहां भी हो, घर-परिवार में भी विरोध करें।

यूपी को टीबी मुक्त बनाने के लिए हर कॉलेज-शिक्षक एक-एक मरीज को गोद लें। समारोह के मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विवि झांसी के कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह ने कहा कि भारत एक युवा देश है। युवाओं के मामले में हम विश्व के सबसे समृद्ध देश हैं। युवाओं में ऊर्जा है, उत्साह है, उमंग है, उत्सुकता है, असीमित संभावनाओं से युक्त कल्पनाओं की उड़ान है।

सपनों को देखने और पूरा करने की हिम्मत है। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति देश के युवाओं में उड़ान भरने के लिए पंख लगाने एवं पुराने गौरव प्राप्त करने का प्रयास है। हमें अपने युवा पीढ़ी को सही मायने में शिक्षित करना होगा, उन्हें किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर  व्यवहारिक ज्ञान की सीमाओं तक लाना होगा।

हमारा युवा नौकरी देने वाला उद्यमी बने, न कि नौकरी ढूंढने वाला। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि बौद्धिक विकास की यह प्रयोगशाला अपने उद्देश्यों के निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कोविड काल मे भी विवि निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है।

Related Articles