UP news
जौनपुर : सीवर लाइन की प्रगति धीमी होने पर जलनिगम के फर्म पर लगा 29.76 लाख रुपये का पेनाल्टी
जौनपुर : शहर में सीवर लाइन की धीमी प्रगति पर संस्था जल निगम की तरफ से कार्य करा रही फर्म पर 29.76 लाख रुपये के पेनाल्टी का प्रस्ताव भेजा गया है। कार्य पुलकित प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड करा रही है। इसे दिसंबर तक 40 फीसद निर्माण कार्य पूर्ण करना था।
नमामि गंगे परियोजना के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में 206 करोड़ की लागत से मुख्य मार्गों पर गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इसमें तीन पंपिग स्टेशन, एक एसटीपी, एक मुख्य पंपिग स्टेशन का कार्य करना है। इसमें महज दो किमी गहरी सीवर लाइन डालने के साथ कुल कार्य का 20 फीसद काम हो सका है। ऐसे में जल निगम की तरफ से संबंधित फर्म पर धीमी प्रगति के मामले में 48 दिन का प्रतिदिन के हिसाब से 62 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। इसको लेकर जल निगम के अधिशासी अभियंता की तरफ से स्टेट मिशन फार क्लीन गंगा के मुख्य अभियंता को प्रस्ताव भेजा गया है। आगे इनके काम में इतनी धनराशि पेमेंट के समय रोक ली जाएगी।
इस बाबत अधिशासी अभियंता जल निगम संजय गुप्ता ने कहा कि गहरी सीवर लाइन में कार्य कर रही फर्म को दिसंबर तक 40 फीसद कार्य पूर्ण करना था, इसमें महज 20 फीसद कार्य हो सका है। ऐसे में प्रतिदिन 62 हजार रुपये की दर से 48 दिन की पेनाल्टी का 29.76 लाख का प्रस्ताव बनाकर मुख्य अभियंता को भेजा गया है।