![पटना रूपेश सिंह मर्डर केस कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को 3 दिनों की आज बिहार पुलिस रिमांड पर भेजा गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_NyiOhdnsTwCG39KyVwaGJMxVjYlhppZsE2unk-e755DFWqOWtVkwrBcaDq-Z4sLxUcPIdq7oRBuJgRQzIl38sjKsnwJhQ7gsl2s2eYIqgGL98MV9X010s-fBCR67x1T0xXNTVs3yjRk/w700/1613391905106656-0.png)
Bihar News
पटना रूपेश सिंह मर्डर केस कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को 3 दिनों की आज बिहार पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
पटना। बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित ऋतुराज की पटना पुलिस ने अदालत में रिमांड की मांग की थी जिसपर पटना सिविल कोर्ट मुख्य आरोपी ऋतुराज के 3 दिनों की रिमांड मंजूर कर दी है। पुलिस 3 दिनों के रिमांड की मंजूरी न्यायालय ने दिया है।12 फरवरी को ऋतुराज की कोर्ट में पेशी करने के बाद पटना पुलिस ने पांच दिनों के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था लेकीन पटना सीविल कोर्ट ने सिर्फ 3 दिन की रिमांड मंजूर की है। बता दें कि 12 जनवरी की शाम जब वो एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे तब बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश के ऊपर 6 राउंड गोली मारकर उनके घर के बाहर ही मौत के घाट उतार दिया था रूपेश पटना एयरपोर्ट इंडिगो स्टेशन मैनेजर के तौर पर तैनात उनकी हत्या के मामले में पटना के ही ऋतुराज को पुलिस ने मुख्य आरोपित बनाया है पुलिस और मीडिया के सामने उसने अपराध कबूल कर लिया है अब पुलिस उसे 3 दिन के लिए रिमांड पर लेकर हत्याकांड (Indigo Airlines Officer Rupesh Murder Case) के बारे हत्या से जुड़ी पुछताछ करेगी. पुलिस की ओर से रिमांड के लिए दिए गए 5 दिन के आवेदन पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई करते हुए 3 दिन का रीमंड मंजूर किया हैै।
सोमवार को सिविल कोर्ट में रिमांड पर सुनवाई हुई. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसने रूपेश हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी, जिसके बाद उसे आरोपी बनाया गया है।