Headlines
Loading...
कोरोना के खिलाफ जंग तेज टीकाकरण के मामले में दूसरे स्‍थान पर भारत, 34 दिनों में एक करोड़ से ज्‍यादा को लगी वैक्‍सीन।

कोरोना के खिलाफ जंग तेज टीकाकरण के मामले में दूसरे स्‍थान पर भारत, 34 दिनों में एक करोड़ से ज्‍यादा को लगी वैक्‍सीन।



नई दिल्‍ली। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के खिलाफ तेज टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेजी से टीकाकरण के मामले में भारत से आगे अब केवल अमेरिका ही है। मंत्रालय का कहना है कि बीते 34 दिनों में ही देश में एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों के कोविड टीकाकरण का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक अमेरिका ने 31 दिनों में इस आंकड़े को हासिल किया था जबकि ब्रिटेन ने इसे 56 दिनों में पूरा किया था।


इस बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मियों से गुजारिश की है कि वे तय योजना के मुताबिक कोरोना संक्रमण रोधी वैक्‍सीन लगवाएं। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए लाए गए दोनों टीके सुरक्षित हैं और प्रतिरोधक क्षमता के सभी मानकों को पूरा करते हैं। अत: किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर ध्‍यान नहीं दिया जाए। अब तक टीकाकरण का कोई भी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं देखा गया है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18 फरवरी को एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन डोज दिए गए। गुरुवार को वैक्सीन की 6,58,674 डोज दी गई। देश में अब तक स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड वैक्‍सीन की कुल 1,04,49,942 डोज लगाई गई हैं। इनमें से स्वास्थ्यकर्मियों को 70,52,845 डोज दी गई हैं जिसमें से पहली डोज 62,95,903 लाभार्थियों को जबकि दूसरी डोज 7,56,942 लाभार्थियों को दी गई है। अब तक 33,97,097 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है। मालूम हो कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। वैक्‍सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से दूसरी खुराक लगाई जानी शुरू की गई है। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दो फरवरी से कोविड वैक्‍सीन लगाई जानी शुरू की गई थी। टीकाकरण अभियान के 34वें दिन कुल 6,58,674 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 4,16,942 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 2,41,732 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई गई। 34वें दिन 10,812 सत्रों में टीकाकरण किया गया।
आठ राज्यों में 57.47 फीसद टीकाकरण हुआ है। उत्‍तर प्रदेश इकलौता राज्‍य है जहां 10.5 फीसद टीकाकरण किया गया है। सात राज्‍यों में 60.85 फीसद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। इनमें से तेलंगाना में 12 फीसद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दे दी गई है। टीकाकरण के बीच बड़ी बात यह है कि बीते 24 घंटे में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, झारखंड, मेघालय, पुडुचेरी, चंडीगढ़, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दमन दीव और दादर नगर हवेली हैं।