
UP news
चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के 482 आरपीएफ जवानों को लगा कोरोना का टीका
चंदौली । जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडलीय अस्पताल में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के जवानों का वैक्सीनेशन किया गया। सबसे पहले वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने टीकाकरण कराया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सबके लिए जरूरी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी लोग अवश्य रूप से वैक्सिनेशन कराएं। सोमवार को अस्पताल में 482 जवानों को टीका लगाया गया। सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का टीकाकरण की शुरूआत हुई। रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र, डीडीयू निरीक्षक संजीव कुमार, एसआई बाल गंगाधर सहित यहां रजिस्टर्ड 450 जवानों को चिकित्सकों की टीम ने कोरोना की वैक्सीन लगाई। अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि अस्पताल में टीकाकरण की तैयारी पहले से कर ली गई थी। यहां वैक्सीन लगाने के बाद किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के लिए चार बेड तैयार रखे गए हैं। हालांकि पूरे टीकाकरण में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। वहीं टीका लगवाने के बाद कमांडेंट आशीष मिश्र ने कहा कि जिस पर देश में फिर से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में टीकाकरण सबसे आवश्यक है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम के पालन करने का आह्वान किया।