Headlines
Loading...
ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो देना होगा 6 सवालों के सही जवाब, घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट

ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो देना होगा 6 सवालों के सही जवाब, घर बैठे मिलेगा सर्टिफिकेट

लखनऊ: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया दिन-ब-दिन आसान होती जा रही है. लोग आसानी और पारदर्शी तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन  की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग बेहद आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.


ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाना होगा. यहां पहले अपने राज्य के विकल्प का चुनाव करना होगा. इसके बाद यहां ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके बाद आप टेस्ट का स्लॉट बुक कर सकते हैं. स्लॉट बुक होने के बाद आपको टेस्ट की तारीख मिलेगी. आप चाहे तो खुद सुविधानुसार डेट सेलेक्ट कर सकते हैं, जिस दिन आपको टेस्ट देना होगा. स्लॉट बुक होने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होती है.


ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट देना होता है. यह टेस्ट लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद होता है. आपको अपने संबंधित एआरटीओ ऑफिस में ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. 


आवेदक से इन ऑनलाइन टेस्ट में 10 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह टेस्ट 10 मिनट का होगा. आवेदक को इसमें से कम से कम 6 प्रश्नों के सही जवाब देने होंगे. इसके बाद ही आवेदक टेस्ट में पास माना जाएगा. टेस्ट पास करने ने बाद इसका सर्टिफिकेट आवेदक की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर जुर्माने की राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार कर दिया गया है.