UP news
चंदौली : 91 वीं बटालियन एनसीसी के छात्रों ने मैप रीडिग का किया अभ्यास
चंदौली / पीपीडीयू : 91 यूपी बटालियन एनसीसी छात्र सैनिकों को पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज में सोमवार को बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी करवाई गई। पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छात्र-छात्रा सैनिकों को जागरूक किया गया। तत्पश्चात तैयारी में ड्रिलिग, मैप रीडिग समेत अन्य बिदु की तैयारी करवाई गई।कर्नल तरुण खन्ना ने कहा कि अगर आप देश की रक्षा करना चाहते हैं, किसी की मदद करना चाहते हैं, किसी को शिक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए एनसीसी ही एक अच्छा माध्यम है। एनसीसी देश सेवा के गुणों को उभारने का सशक्त माध्यम है तथा इस प्लेटफार्म के माध्यम से और छात्रों की तुलना में आपका अधिक सर्वांगीण विकास होगा। मुख्य अधिकारी मेजर अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सफल होना हर छात्र कि इच्छा होती है। उनकी इच्छा है कि छात्र सफल होकर राष्ट्र कि सेवा करे और वह राष्ट्र को स्वयं को समर्पित कर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें। सूबेदार नरेंद्र शर्मा, लखवीर सिंह, हवलदार राकेश पाल, धर्मेंद्र सिंह उपस्थित थे।