Headlines
Loading...
आगरा : सेंट्रल जेल में शूटिंग करेंगे अभिषेक बच्चन और यामी गौतम

आगरा : सेंट्रल जेल में शूटिंग करेंगे अभिषेक बच्चन और यामी गौतम

आगरा । सेंट्रल जेल में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म दसवीं की शूटिंग होगी। आगरा पहुंची फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने सेंट्रल जेल में अपनी शूटिंग के लिए सेट तैयार कर रही है। प्रोडक्शन टीम को जेल परिसर में शूटिंग के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। फिल्म के अन्य कलाकार भी आगरा पहुंच चुके हैं। शूटिंग इसी सप्ताह से शुरू होगी। मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम हैं। उनके अलावा अमृता कौर आदि कलाकार भी हैं।


फिल्म दसवीं की कहानी दबंग बंदी नेता से अनुशासित नागरिक बनने बताई जा रही है। कम पढ़ा लिखा एक नेता जेल में आने के बाद वहां के नियम-कानून को नहीं मानता है। साथी बंदियों और जेल के अधिकारियों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करना चाहता है। मगर, जेल प्रशासन धीरे-धीरे उसमें बदलाव लाता है। उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। कम पढा लिखा यही नेता बाद में जेल से दसवीं पास करके अनुशासित नागरिक के रूप में बाहर निकलता है।


सेंट्रल जेल में शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन टीम समेत करीब 100 कलाकार आएंगे। इन कलाकारों को असली बंदियों से अलग रखने और जेल की सुरक्षा के मद्देनजर गाइड लाइन तैयार की गई है। सभी कलाकारों को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा जेल के मुख्य गेट पर इन कलाकारों के लिए अलग से रजिस्टर बनाने के साथ ही बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई है।फिल्म के कलाकार और प्रोडक्शन टीम के सदस्य बायोमैट्रिक हाजिरी के बाद जेल के अंदर या बाहर जा सकेंगे।


फिल्म की प्रोडक्शन टीम परिसर में अपनी मर्जी से नहीं घूम सकेगी।उसे कहां जाना है, इसके लिए जेल प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही परिसर में उस जगह पर जा सकेंगे। इस दौरान जेल का स्टाफ भी वहां मौजूद रहेगा।इससे कि सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।


जेल का स्टाफ या बंदी फिल्म की शूटिेंग का हिस्सा नहीं होंगे। बंदियों और जेल कर्मचारियों को इससे बिल्कुल अलग रखा जाएगा। जेल परिसर के जिस हिस्से में शूटिंग होगी, बंदी उस ओर नहीं जा सकेंगे।

फिल्म की शूटिंग के लिए शासन से अनुमति मिली है।शूटिंग करने वाले कलाकारों के लिए गाइड लाइन तैयार की गई है।वह इसी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग करेंगे।