UP news
आगरा : हाईवे सफाई नहीं होने पर कमिश्नर ने मांगा कारण बताओ जवाब
आगरा । भले ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मथुरा खंड नेशनल हाईवे 19 में हर माह लाखों रुपए का टोल वसूल रही हो लेकिन जिस तरीके से सफाई होनी चाहिए वह नहीं हो रही है। रुनकता से रामबाग तक जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और पिछले एक माह से झाड़ू नहीं लगी है। इससे नाराज मंडला आयुक्त अमित गुप्ता ने मथुरा खंड के परियोजना निदेशक मनोज बंसल से सप्ताह भर में जवाब तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर हाईवे पर झाड़ू क्यों नहीं लग रही है । साथ ही रोड के किनारे मिट्टी के ढेर क्यों लगे हैं।
दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे कुछ हेलेन करने का कार्य वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। अब तक 7 बार प्रोजेक्ट के पूरा होने की समय अवधि को बढ़ाया जा चुका है। अभी तक 90 फीसद ही कार्य हुआ है। हाईवे पर जिस तरीके से सफाई होनी चाहिए । वह नहीं हो रही है। हाल यह है कि रुनकता के पास हाईवे की सर्विस रोड को डलावघर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों के बाद भी एनएचआई द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। दयालबाग निवासी प्रशांत अग्रवाल ने हाल ही में इसकी शिकायत मंडलायुक्त अमित गुप्ता से की थी। उन्होंने कहा था कि हाईवे पर जिस तरीके से सफाई व्यवस्था के इतंजाम जाम होने चाहिए , वह नहीं है । यहां तक संरक्षा पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। सिकंदरा निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि लंबे समय से हाईवे की नालियों की सफाई ठीक से नहीं की गई।