Headlines
Loading...
आगरा : सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार से एक किमी तक हाईवे की बंद रहेगी एक लेन

आगरा : सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार से एक किमी तक हाईवे की बंद रहेगी एक लेन

आगरा : सेना भर्ती रैली को लेकर सोमवार से हाईवे पर एक किमी की दूरी तक एक लेन बंद रहेगी। इस लेन का मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दूसरी लेन से गुजारा जाएगा। पुलिस भर्ती शुरू होने से पहले ही सोमवार को डायवर्जन लागू कर देगी। सेना भर्ती की व्यवस्थाओं के लिए 400 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।


हाईवे पर स्थित आनंद इंजीनियरिंग कालेज में सोमवार से सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। रविवार से ही इसके लिए युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि भर्ती रैली में पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेगी।इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। रोड पर किसी को असुविधा न हो, इसके लिए आनंद इंजीनियरिंग कालेज से दोनों ओर 500-500 मीटर की दूरी तक बेरीकेड कर दिया गया है। यहां कोई वाहन नहीं गुजरने दिया जाएगा। क्योंकि भर्ती के समय कालेज के बाहर युवाओं की भीड़ रह सकती है। किसी भी तरह का हादसा न हो, इसके लिए यह इंतजाम किए हैं। कालेज से इसी दूरी पर बस स्टापेज बनाए गए हैं। यहां भर्ती देखने के बाद बसों में बैठाकर युवाओं को उनके घर भेज दिया जाएगा। पुलिस का एक अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां से सारी व्यवस्थाओं की निगरानी रखी जाएगी।